Home » क्राइम » दक्षिण कोरिया के जासूस प्रमुख का कहना है कि टी सांसद उत्तर कोरिया ने रूस में 1500 सैनिक भेजे, 10 हजार को निशाना बनाया गया

दक्षिण कोरिया के जासूस प्रमुख का कहना है कि टी सांसद उत्तर कोरिया ने रूस में 1500 सैनिक भेजे, 10 हजार को निशाना बनाया गया

 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सियोल
Published by: नितिन गौतमUpdated Wed, 23 Oct 2024 03:36 PM IST

दक्षिण कोरियाई खुफिया विभाग के प्रमुख चो ते यंग ने बताया कि दिसंबर तक उत्तर कोरिया अपने 10 हजार जवानों को रूस भेजने की तैयारी कर रहा है।


south korea spy chief says t lawmakers north korea sent 1500 troops to russia 10 thousand is target

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन
– फोटो : पीटीआई

Trending Videos



विस्तार

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने बताया है कि उत्तर कोरिया ने अपने 1500 अतिरिक्त जवानों को रूस भेजा है। उत्तर कोरिया के ये जवान यूक्रेन मोर्चे पर रूस की मदद के लिए लड़ रहे हैं। इससे पहले बीते हफ्ते भी दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरियाई जवानों के यूक्रेन के मोर्चे पर लड़ने की बात कही थी। बुधवार को दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी के प्रमुख चो ते यंग ने संसदीय समिति को इसकी जानकारी दी। बैठक के बाद दक्षिण कोरिया के सांसदों ने भी इसकी पुष्टि की।

Trending Videos

जून में दोनों देशों में हुआ था अहम सैन्य समझौता

 

दक्षिण कोरियाई खुफिया विभाग के प्रमुख चो ते यंग ने बताया कि दिसंबर तक उत्तर कोरिया अपने 10 हजार जवानों को रूस भेजने की तैयारी कर रहा है। बीते दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी दावा किया था कि उनके पास ऐसी सूचना है कि उत्तर कोरिया के 10 हजार जवान रूस की तरफ से युद्ध लड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं। बीते दो वर्षों में रूस और उत्तर कोरिया के संबंध बेहद मजबूत हुए हैं। जून में दोनों देशों ने एक अहम रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत दोनों देश किसी भी देश पर हमले की सूरत में एक दूसरे को तुरंत सैन्य सहायता देंगे।

दक्षिण कोरिया को इस बात का है डर

 

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी के प्रमुख का ये भी दावा है कि उत्तर कोरिया ने अगस्त 2023 के बाद से करीब 13 हजार कंटेनर आर्टिलरी, मिसाइलें और अन्य हथियार रूस भेजे हैं। दक्षिण कोरिया को आशंका है कि यूक्रेन युद्ध में मदद के बदले रूस उत्तर कोरिया को अहम हथियार और तकनीक दे सकता है। साथ ही उन्हें आशंका है कि रूस, उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को भी मदद दे सकता है। हालांकि अभी तक अमेरिका और नाटो देशों ने उत्तर कोरिया द्वारा अपने सैनिकों को यूक्रेन मोर्चे पर भेजने की पुष्टि नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best News Portal Development Agency

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal