Home » देश » विजमल में आग लगने से जिंदा जले गौशाला में चार मवेशी,  रिपोर्टर:- सुरेश रंजन

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन लाइव अपडेट पीएम नरेंद्र मोदी चीन शी जिनपिंग रूस पुतिन बैठक

 

03:34 PM, 23-Oct-2024

भारत ब्रिक्स में नए सदस्यों का स्वागत करने के लिए तैयार: पीएम नरेंद्र मोदी

 

रूस के कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पूर्व सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत ब्रिक्स के भागीदार देश के रूप में नए देशों का स्वागत करने के लिए तैयार है। इस संबंध में सभी फैसले सर्वसम्मति से किए जाने चाहिए और इसके संस्थापक सदस्यों की राय होनी चाहिए।

03:32 PM, 23-Oct-2024

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के कजान एक्सपो सेंटर में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पूर्व सत्र में विश्व नेताओं को संबोधित किया।

02:53 PM, 23-Oct-2024

इस बार पांच नए देश भी ब्रिक्स से जुड़े

ब्रिक्स के सदस्य देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इस बार पांच अन्य देश भी इस समूह में आधिकारिक रूप से शामिल हो गए हैं। इन पांच देशों में मिस्त्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

02:30 PM, 23-Oct-2024

भारतीय विदेश मंत्रालय का ट्वीट- मजबूत और एकजुट

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान  नेताओं की ग्रुप तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि समावेशी और बहुपक्षीय दुनिया के लिए मजबूत और एकजुट। ब्रिक्स के लिए एतिहासिक क्षण। 16वें ब्रिक्स सम्मेलन के लिए ब्रिक्स का विस्तारित परिवार।

02:02 PM, 23-Oct-2024

पुतिन ने किया सम्मेलन को संबोधित

ब्रिक्स सम्मेलन
– फोटो : पीटीआई

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में ब्रिक्स के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समूह बैठक में अपने विस्तार पर चर्चा करेगा, साथ ही कार्यकुशलता बनाए रखने की आवश्यकता को भी ध्यान में रखेगा। पुतिन ने कहा कि उनकी इच्छा है कि 30 से भी ज्यादा देश इस समूह का हिस्सा बनें।

 

01:55 PM, 23-Oct-2024

ब्रिक्स नेताओं का हुआ ग्रुप फोटो

ब्रिक्स सम्मेलन शुरू होने से पहले सभी सदस्य देशों के नेताओं ने ग्रुप फोटो सेशन में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातें करते दिखाई दिए।

 

01:27 PM, 23-Oct-2024

BRICS Summit LIVE: ‘ब्रिक्स में शामिल होना चाहते हैं 30 देश, पर हम…’, पुतिन ने सम्मेलन किया संबोधित

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर हुए समझौते की घोषणा के बाद दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने दोनों नेताओं की मुलाकात की पुष्टि की है। दोनों नेताओं के बीच करीब पांच साल बाद द्विपक्षीय वार्ता होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best News Portal Development Agency

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal