चकराता में ऑल्टो दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत दो गंभीर रूप से घायल रिपोर्टर :-सुरेश रंजन/
न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 15 मार्च 2025
चकराता में ऑल्टो दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत।
नेरवा /देहरादून उत्तराखंड :-देहरादून के चकराता क्षेत्र के लोखंडी में एक ऑल्टो कार 900 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में चार लोग सवार थे जिनमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल दो लोगों को उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना की सूचना के बाद से उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। कार अनियंत्रित होकर लगभग 900 मीटर गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
SDRF टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू टीम ने वाहन में सवार 02 व्यक्तियों को घायल अवस्था में खाई से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा तथा अन्य 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी उनके शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया। इस दुखद घटना पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी चकराता मधु चौहान ने गहरा शोक व्यक्त किया है

