न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 22 जनवरी 2025
विजिमल में आग लगने से जिंदा जले चार मवेशी
नेरवा बीती रात नेरूवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजमल के गांव बिजमल के साथ ही रात के समय पवन कुमार पुत्र भाऊ राम गांव व डाकघर बिजमल तहसील नेरूवा जिला शिमला की गौरवशाली में आग लगने से दो गाये,एक बछड़ा तथा एक बकरी आग में जिंदा जल गई है । प्राप्त जानकारी अनुसार रात के समय घासनी में आग लगने के कारण आग पवन कुमार के गौरवशाली तक पहुंची, जिससे गौशाला को साथ गौशालाओं में सभी मवेशी जल गये । गौशाला पवन कुमार के घर तथा गांव की बस्ती से दुरी पर है जिसकारण आगजनी की घटना के बारे में रात के समय पता नहीं लग पाया । उधर तहसीलदार नेरवा अर्जुन परमार ने अधिकारी को मौके पर भेज दिया है तथा मौके से जो भी रिपोर्ट आती है उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी