न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 18 नवंबर 2024
चौपाल – 17 नवम्बर 2024 को नेरूवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मधान के गांव पोटनाडी के युवक जिसका नाम ‘सचिन पोटन’ पुत्र मोहन सिंह पोटना तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 22 वर्ष मालूम हुआ है । आज शाम के समय ग्राम पंचायत मधाना तथा थरोच के चौड के साथ बने कावण खेल मैदान में पोटनाडी, बेहरोग,थरोच, लाबरोग, कुटागंड व कुताह के युवक क्रिकेट खेल रहें थे । जानकारी अनुसार क्रिकेट खेलते समय सचिन पोटन गिर गया था । जिसे क्षेत्र के लोगों द्वारा सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया था । नेरूवा अस्पताल में डाक्टरों द्वारा सचिन को मृत घोषित कर दिया था । सचिन पोटन पुत्र मोहन सिंह जी का एकलौता पुत्र था । सचिन की दो बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर बनी हुई है।
- विजमल में आग लगने से जिंदा जले गौशाला में चार मवेशी, रिपोर्टर:- सुरेश रंजन
- 40 ग्राम चरस के साथ ग्राम पंचायत नेरवा के ठेकरा गांव का युवक गिरफ्तार:- रिपोर्टर / सुरेश रंजन
- चंजाल पुल में बाघ ने किया 6 वर्षीय बच्ची पर हमला :- रिपोर्टर :-सुरेश रंजन /
- भराणू उत्सव 24 जनवरी से शुरू रिपोर्टर:- सुरेश रंजन/ न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 16 जनवरी 2024
- फर्जी दस्तावेज से नौकरी हथियाने पर नेरवा थाने में मामला दर्ज:- रिपोर्टर -सुरेश रंजन