Home » देश » विजमल में आग लगने से जिंदा जले गौशाला में चार मवेशी,  रिपोर्टर:- सुरेश रंजन

रिपोर्टर :-सुरेश रंजन/ मधाना  में  क्रिकेट खेलते बारी गिर जाने से 21 वर्षीय युवक की मौत

न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 18 नवंबर 2024

चौपाल – 17 नवम्बर 2024 को नेरूवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मधान के गांव पोटनाडी के युवक जिसका नाम ‘सचिन पोटन’ पुत्र मोहन सिंह पोटना तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 22 वर्ष मालूम हुआ है । आज शाम के समय ग्राम पंचायत मधाना तथा थरोच के चौड के साथ बने कावण खेल मैदान में पोटनाडी, बेहरोग,थरोच, लाबरोग, कुटागंड व कुताह के युवक क्रिकेट खेल रहें थे । जानकारी अनुसार क्रिकेट खेलते समय सचिन पोटन गिर गया था । जिसे क्षेत्र के लोगों द्वारा सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया था । नेरूवा अस्पताल में डाक्टरों द्वारा सचिन को मृत घोषित कर दिया था । सचिन पोटन पुत्र मोहन सिंह जी का एकलौता पुत्र था । सचिन की दो बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है  इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर बनी हुई है।

प्रोफाइल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best News Portal Development Agency

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal