रिपोर्टर :-सुरेश रंजन /न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 25 मार्च 2025
प्रेस क्लब चौपाल, नेरवा द्वारा नेरवा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन :-कमल शर्मा
नेरवा :- डिजिटल पत्रकार संघ चौपाल नेरव देहा द्वारा नेरवा के अंदर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 4 अप्रैल को सिविल अस्पताल नेरवा में किया जा रहा है इस आयोजन को लेकर प्रेस क्लब के मुख्य सलाहकार कमल शर्मा ने कहा कि डिजिटल पत्रकार संघ हमेशा ही पिछले 4 वर्षों से लगातार इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन करवाता आ रहा है इस आयोजन में निशुल्क अल्ट्रासाउंड व स्पेशलिस्ट. Medicine. Orthopedics, ent. Eye. Obg. Pediatrician. Ultrasound यह सभी सुविधाएं एक दिन के लिए नेरवा अस्पताल में निशुल्क रहेगी इस वास्ते मेले में हजारों लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने आते हैं वही साथ में सैकड़ो लोग अल्ट्रासाउंड की सुविधा निशुल्क पाते हैं और साथ में सभी प्रकार के टेस्ट भी निशुल्क करवाए जाते हैं जो इस वर्ष भी करवाए जाएंगे प्रेस क्लब चौपाल नेरवा के मुख्य सलाहकार कमल शर्मा अध्यक्ष सुरेश रंजन उपाध्यक्ष दक्ष जोशी सचिव संजीव शर्मा कोषाध्यक्ष जगदीश चौहान सहसचिव हेमंत बिंदोली कार्यकारिणी सदस्य जोगी राम विनोद जसटा सुमन शांत देव शर्मा ने कहा कि यह चौपाल के अंदर प्रेस क्लब द्वारा एक अनोखी पहल है इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन सिविल हॉस्पिटल नेरवा में 4 अप्रैल को किया जाएगा यह जानकारी मुख्य सलाहकार कमल शर्मा ने दी अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें सुरेश रंजन :-अध्यक्ष पत्रकार संघ चौपाल नेरवा देहा कुपवी 85809-44005
