Home » देश » नेरवा बस डिपो की हालत खस्ता दो बार उद्घाटन के बाद भी नहीं बना बस डिपो:- रिपोर्टर सुरेश रंजन/

नेरवा बस डिपो की हालत खस्ता दो बार उद्घाटन के बाद भी नहीं बना बस डिपो:- रिपोर्टर सुरेश रंजन/

नेरवा बस डिपो की हालत खस्ता दो बार उद्घाटन के बाद भी नहीं बना बस डिपो
नेरवा :-नेरवा बस डिपो की हालत खस्ता है नेरवा बस डिपो नाम का डिपो है नेरवा के अंदर 70 से 80 रूट है लेकिन बसे मात्र 45 है बसो की कमी के कारण कई रूट फेल है जिनमें नेरवा सीलोडी धार चांदना देईया रानवी में लालपानी कई रुट बंद पड़े हैं कांग्रेस सरकार व भाजपा सरकार में दोनों सरकार द्वारा नेरवा बस डिपो को बस डिपो का दर्जा दिया गया जिसमें की दो या तीन बस पर हिमाचल परिवहन निगम नेरवा भी लिख दिया गया है यहल मारका अभी भी बस में लगा है लेकिन नेरवा डिपो का सारा कार्य तारा देवी डिपो शिमला से चल रहा है नेरवा बस अड्डा भी किराए के कमरे में व आर एम कार्यालय भी किराए के कमरे में चल रहा है नेरवा बस डिपो में खुले आसमान के नीचे बुकिंग का कार्य चल रहा है ना ही तो चालक व परिचालक के लिए कोई आराम करने के लिए कमरा है और ना ही कोई ड्यूटी रूम उन्हें किराए के कमरे लेने पड़ रहे हैं नेरवा में कई लंबे रूट भी बंद पड़े हैं जिनमें नेरवा दिल्ली नेरवा चंडीगढ़ देईया पालमपुर शामिल है नेरवा से शिमला के लिए लास्ट बस 1:00 बजे दोपहर बाद नेरवा से शिमला के लिए चलती है उसके बाद नेरवा से शिमला के लिए कोई भी रात्रि बस सेवा नहीं है प्रधान व्यापार मंडल नेरवा राजीव भिखटा उपप्रधान दिनेश उमरेट जगत चौहान बलदेव तंगडाईक प्रदीप कुमार जोंटी अरविंद भिखटा प्रताप धोबटा संजू शेख गुलाब रमचाईक बबीता तंगडाईक अध्यक्ष नगर पंचायत नेरवा ने सरकार से मांग की है कि नेरवा बस डिपो में जल्द से नहीं बसे व बंद पड़े रूट को बहाल किया जाए
:-उधर आर एम नेरवा अनिल कुमार का कहना है कि नेरवा डिपो में सतर से ज्यादा रूट है लेकिन बसे मात्र 45 है एक बस के खराब होने पर तीन से चार रूट बंद पड़ जाते हैं बस के स्पेयर पार्ट्स व रिपेयर का सामान भी तारा देवी शिमला से आता है उन्होंने यह भी कहा कि अभी 31 मार्च को नेरवा डिपो की 15 बसे निर्धारित किलोमीटर पूरे कर चुकी है किलोमीटर पूरे होने की वजह से यह 15 बसे खड़ी हो जाएगी जिससे और भी कई रुट बंद पड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best News Portal Development Agency

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal