नेरवा उत्सव को लेकर व्यापार मंडल नेरवा की 20 मार्च को होगी बैठक:
नेरवा उत्सव को लेकर व्यापार मंडल नेरवा की 20 मार्च को एक बैठक होनी है इस बैठक में नेरवा उत्सव के सातवें संस्करण के सफल आयोजन हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है यह बैठक 20 मार्च2025 को 11बजे प्रातः पंचायत घर नेरवा के सभागार में होनी निश्चित हुई है। जिसमें टूर्नामेंट को मई माह आयोजन करने के लिए महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा अमल में लाई जाएगी । अध्यक्ष व्यापार मंडल नेरवा राजीव भीखटा ने इस बैठक आने का आग्रह किया है तथा इस बैठक में आकर अपना विशेष सहयोग प्रदान करने की भी अपील की है
