Home » देश » चौपाल में पिछले दो सालों से विकास के नाम पर लगा ग्रहण:- बलबीर सिंह वर्मा:- रिपोर्टर :-सुरेश रंजन/

चौपाल में पिछले दो सालों से विकास के नाम पर लगा ग्रहण:- बलबीर सिंह वर्मा:- रिपोर्टर :-सुरेश रंजन/

चौपाल में पिछले दो सालों से विकास के नाम पर लगा ग्रहण:- बलबीर सिंह वर्मा
चौपाल :-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौपाल में पिछले दो वर्षों से विकास के नाम पर ग्रहण लग चुका है जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है चौपाल में एक भी रुपए का काम नहीं हुआ है जितने भी कम हुए थे भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब सत्ता में थी उन्हीं के ही कार्यकाल में चौपाल में काम हुए है जिसमे की चौपाल के अंदर अग्निशमन का खुलना नेरवा में सिविल अस्पताल की बिल्डिंग का बना सेंज से चौपाल के लिए सड़क चौड़ा करने की मंजूरी इसके साथ कुपवी में महाविद्यालय का खुलना कुपवी में एसडीएम कार्यालय का खोलना वह 12 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलना यह सभी कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार के अंदर ही किए गए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नेरवा में पीडब्ल्यूडी डिविजन का खोलना संराह में पीडब्ल्यूडी सबडिवीजन का खुलना वह नेरवा में इंडोर स्टेडियम जैसे बड़े कामों को मंजूरी मिली थी लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई चौपाल के अंदर यह सभी कार्यालय बंद कर दिए गए यहां तक की कुपुवी क्षेत्र की जनता जिनके बच्चे कॉलेज के लिए सोलन या पोंटासाहीब लगभग 200 किलोमीटर दूर जाते हैं कुपवी के कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है जो बहुत ही निंदनीय निर्णय है बलबीर सिंह वर्मा ने वर्तमान सरकार पर यह आरोप लगाए हैं कि जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है चौपाल के अंदर दो बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के दौरे हुए हैं जिसमें अनेको घोषणा की गई लेकिन अभी तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई है वही हर विभाग के मंत्री भी चौपाल नेरवा का दौरा कर चुके हैं जिसमें कि मंत्रियों ने बड़ी-बड़ी घोषणा की थी लेकिन वह भी मात्र घोषणा की घोषणाएं रह चुकी है उधर बलवीर सिंह वर्मा ने यह भी कहा कि अभी हाल ही में रिवेन्यू मिनिस्टर जगत सिंह नेगी ने विधानसभा में बयान दिया है कि 50 साल से जिस व्यक्ति का भूमि पर सरकारी भूमि पर कब्जा होगा उसे मालिकाना हक दिया जाएगा इस तरह की झूठी घोषणाएं जनता के बीच ला रहे है विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने यह भी कहा कि अब दिल्ली के साथ साथ हिमाचल में भी कांग्रेस का सफाया होने वाला है 2027 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी है जिसमें की चौपाल में जितने भी पेंडिंग विकास कार्य पड़े हैं उन्हें एक नई राह मिलने वाली है इस तरह की बात उन्होंने यह भी कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र के लिए जो बजट आया है कुछ अधिकारी उसे इधर से उधर करने की कोशिश कर रहे हैं जो इस तरह के कार्य कर रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने यह भी कहा कि मैं चौपाल की जनता की सेवा के लिए तन मन और धन से हमेशा ही तत्पर रहूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best News Portal Development Agency

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal