Home » देश » चौपाल के देवत में बाघ ने युवक पर किया जानलेवा हमला :-रिपोर्टर सुरेश रंजन/

चौपाल के देवत में बाघ ने युवक पर किया जानलेवा हमला :-रिपोर्टर सुरेश रंजन/

न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 17 मार्च 2025

उप मंडल चौपाल के देवत में बाघ ने युवक पर किया जानलेवा हमला

नेरवा:-तहसील चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवत व झिकनीपुल के साथ ही लोअर बटेवड़ी के चीड़ के जंगल में एक नेपाली व्यक्ति जिसका नाम दिपक पुत्र नर बहादुर हाल स्व० सोहन पांटा गांव लोअर देवत, पर बाघ द्वारा जान लेवा हमला किया गया था । जानकारी अनुसार दिपक अपने घर/डेरे से सुबह काम पर रेवलपुल के लिए जा रहा था । जैसे ही दिपक अपने घर/डेरे से लगभग 100/150 मीटर नीचे चीड़ के जंगल के रास्ते से होकर जा रहा था तो अचानक बांध द्वारा पिछे से दिपक पर छलांग लगा ली । दिपक असंतुलित होकर व धक्का लगने से नीचे गिर गया । बाघ के चंगुल से दिपक सुरक्षा बच गया, लेकिन दिपक की पीठ पर एक बेग था, जिसे बाघ पीठ से छिन कर ले गया । दिपक उसके बाद वापस अपने घर/डेरेब की और उपर को भाग गया था । उसके बाद दिपक के परिवार तथा आस पास के लोग इकट्ठे होकर हमला करने वाली जगह पर शोर शराबा करते हुए पहुंचे तो कुछ दुरी पर दिपक का बेग मिल गया था, बेग को बाघ द्वारा फाड़ा गया था और उसके अंदर पड़े कपड़े इधर उधर पड़े मीले । इससे पहले भी बाग इस क्षेत्र में कई जानलेवा हमले लोगों पर कर चुका है ग्राम पंचायत देवत तथा ग्राम पंचायत झिकनीपुल के गांव झिकनीपुल, जड़ाना, चंजालपुल, एलवी, कुम्बडा, लोअर देवत, देवत, बटेवडी, बाहल धार, शंठा, लासटाधार आदि जगह में पिछले 3/4 महिनों से बाधो द्वारा आंतक फेलाया गया है । दो से तीन घटनाएं इस क्षेत्र में ऐसी हो चुकी है कि छोटे बच्चों पर बाघ द्वारा अपना शिकार बनाने का प्रयास किया गया है । बांघो के द्वारा इस तरह अचानक किसी भी व्यक्ति पर हमला करना क्षेत्र में देहशत का माहौल बना है । इसकी जानकारी पहले भी स्थानीय प्रशासन व वन विभाग तथा सुरक्षा कार्यालय शिमला को भी सुचित किया गया था । वन विभाग चौपाल द्वारा इसकी सुचना मिलने पर कुछ जगह पिंजरे अवश्य लगाएं गये थे, लेकिन उसके सकारात्मक परिणाम नही मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best News Portal Development Agency

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal