न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 10 मार्च 2025
आख़िरकार 14 दिन बाद नौहराधार के स्थानीय युवकों ने ढूढ़ ही निकाला लापता पंचकुला का अक्षय
चौपाल:-चुड़धार चोटी पर 13 दिनों से लापता पंचकूला के युवक आखिरकार 14 दिन बाद नौहराधार से गए स्थानीय लोगों ने ढूंढ ही निकाला। हालांकि
सबसे उंची माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली हिमाचल प्रदेश की बेटी और सोलन के ममलीग की रहने वाली साहसी पर्वतारोही बलजीत कौर रविवार को निकल गई थी। मगर उनके जज्बे को भी सलाम है मग़र स्थानीय नौहराधार के युवाओं को रहा नही गया व वह सोमवार सुबह नौहराधार से मानवता को देखते हुए चुडधार के लिए निकल पड़े। नौहराधार के स्थानीय तीन युवक हंसराज, हरीश चौहन, व तपेंद्र सोमवार सुबह निकले जिन्हे लापता युवक अक्षय को ढूढ़ निकाला। उन्होंने फोन पर बताया कि शिवलिंग के पास कंदराव बर्फ के बीच उसका शव मिला। बाकि युवक ने शव को शत विकशत हालात मे अपने कब्जे मे लेकर नौहराधार लाया जा रहा है।

