कांग्रेस का यह बजट नीयत और नीति विहीन :-बलबीर सिंह वर्मा
प्रमुख ब्यूरो :-न्यूज टुडे हिमाचल उत्तराखंड 17 मार्च 2025
शिमला :-प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पूरी तरह से सभी वर्गों के लिए निराश, हताश करने वाला, दिशाहीन, अव्यवहारिक और झूठे वादों का पुलिंदा है।
यह बजट जमीनी सच्चाई से कोसों दूर है और प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को सुधारने की कोई ठोस योजना इसमें नहीं दी गई है।प्रदेश पहले से ही गंभीर वित्तीय संकट में है, लेकिन बजट में बढ़ते कर्ज़ की अनदेखी की गई है प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से विकास के सारे कार्य ठप हैं। कांग्रेस का यह बजट नीयत और नीति विहीन है। इस बजट में मात्र भाजपा सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया गया है।हिमाचल की कई महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना, सहारा योजना, हिम केयर योजना और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के ऊपर चुप्पी का मतलब है कि इस बजट में इन योजनाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया।
यह बजट हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ एक छलावा है, जिसमें न तो कोई ठोस विकास योजना है और न ही आर्थिक सुधारों की कोई ठोस दिशा प्रदेश पहले ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है और इस बजट में इसे उबारने की कोई ठोस रणनीति नहीं दी गई है। कांग्रेस के कुप्रबंधन के कारण आज हिमाचल का हर नागरिक अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।
